top of page
Search

Friendship shayari दोस्ती शायरी

  • jezic9
  • Feb 19, 2019
  • 2 min read


ree
  • हमें कोई बुलाये या ना बुलाये, हम सबको बुलाते है, हमें कोई चाहे या ना चाहे, हम सबको चाहते हैहमें कोई दोस्त बनाये या ना बनाये पर हम सबको अपना दोस्त बनाते है।

  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती, हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना, क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती।

  • दोस्ती.. कोई विद्यालय में सीखने वाली चीज नहीं है। लेकिन अगर आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तव में आपने कुछ भी नहीं सीखा है।

  • सच्चा दोस्त दुनिया का सबसे बड़ा सलाहकार होता है।

  • हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि, नौकरी करो आप .... सैलरी हमारी हो।

  • दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से, पर्दा हो, बल्कि.. दोस्ती वो है जिसमे पारदर्शिता हो।

  • एक अकेला गुलाब बगीचा बन सकता है और एक अकेला दोस्त मेरी सारी दुनिया।

  • एक जैसे दोस्त सारे नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते।

  • दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं, सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है, हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है, और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है।

  • किसी से दोस्ती का रिश्ता रखो तो उस दोस्त की मजबूरी और तकलीफों को भी अपनाओ उसके दिल की हर बात समझने की कोशिश करो ये अच्छी दोस्ती की पहचान है!

  • दोस्ती के असूल होते हैं,कभी दिल पे मत लेना, और कभी किसी के दिल पर ठेस मत लगाना।

  • परेशानियों में मित्रता की असली पहचान होती है।

  • तेरे बोल लगते हैं प्यारे मुझको, तू सबसे प्यारा है ही यारा, किन अच्छे कर्मों से मिला है तू, तेरा साथ जीने का सहारा है।

  • कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है.. सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है।

  • सवाल पानी का नही प्यास का है, सवाल मौत का नही साँसो का है, दोस्त तो बहुत है दुनिया मै, मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है, true friends.

  • वो ग्लास ही क्या जिसमे Drink छूट जाए, और वो "यारी" ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाए।

  • दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं.. दोस्ती में कोई शिकायत नहीं.. दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं, इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं।

  • दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय,उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग,बुझाने के काम आता ही है!

 
 
 

Comments


©2019 by Friendship Status. Proudly created with Wix.com

bottom of page